* पूनम आशीष चोपड़ा ने की बैग्सी कंपनी की शुरुआत *
गत दिनों बैग्सी कंपनी की शुरुआत बड़ी धूम धाम से लाजपत नगर में की गई, जिसमें देश के अलग-अलग क्षेत्रों की महान विभूतियों ने शिरकत किया।
ब्रिक्स फिटनेस एंड डांस एकेडमी और मिली ढींगरा प्रोडक्शन के संस्थापक संचालक’ मिली ढींगरा द्वारा ख़ुद इस खास मौके पर उपस्थित रहकर इवेंट्स का मैनेजमेंट करवाया गया। बैग्सी कंपनी की शुरुआत पूनम आशीष चोपड़ा द्वारा की गई जिसमें एक्सक्लूसिव ट्रेंडी हैंडबैग्स और ड्रेस शामिल रही।
कार्यक्रम में बीजेपी दिल्ली प्रदेश सोशल मीडिया के’ को कन्वेनर आकांक्षा चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। आकांक्षा चतुर्वेदी द्वारा केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि पूर्व आईएएस श्री रमेश तिवारी ने बैग्सी कंपनी के शो रूम का रिबन काटकर इवेंट कि शुरुवात कीए।
इसमें आर.जे. राहुल ने मंच संचालन करते हुए आए हुए मेहमानों का मनोरंजन किया। जिसमे जीरो फिल्म के रियल हीरो आशीष सिंह और अंकुर तिवारी, बबीता नेगी, उमा जोशी, नीतू सिंह, देव ढींगरा, नीरू महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही।