Thursday, May 22, 2025
Google search engine
Homeअभिप्रेरण'वृद्धाश्रम सहारा' का सराहनीय प्रयास

‘वृद्धाश्रम सहारा’ का सराहनीय प्रयास

मानपुर, गया ।  बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग पटना द्वारा संचालित एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत जो वृद्धाश्रम बनाने का प्रावधान है, उसके तहत पिछले वर्ष गांधी जयंती के दूसरे दिन यानी 3 अक्टूबर 2023 को गया जिले के मानपुर प्रखंड अंतर्गत”वृद्धाश्रम सहारा” नामक संस्था की स्थापना समाज कल्याण विभाग बिहार के निदेशक प्रशांत कुमार एवं गया जिलाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम के करकमलों द्वारा की गई। इन दिनों इस वृद्धाश्रम में कुल 70 स्त्री- पुरुष रहकर इस आवासीय व्यवस्था से लाभ उठा रहे हैं।

उन्हें प्रतिदिन सुबह-शाम का नाश्ता एवं दोपहर तथा रात्रि में उत्तम संतुष्टि पूर्ण भोजन दिया जाता है। यह स्थान ऐसे जगह में स्थापित है, जहां का वातावरण अति सुंदर,शांत, मनोरम एवं गंधार पहाड़ी श्रृंखला की तलहटी में अवस्थित है। इस वृद्धाश्रम का भवन तीन मंजिला है, जो करीब नौ करोड़ की लागत से बना है। यह संस्थान बिल्कुल ही प्राकृतिक वातावरण के बीच करीब तीन एकड़ क्षेत्रफल के सरकारी जमीन में सुशोभित है।

इस संस्थान में 29 कर्मी कार्यरत हैं,जिनमें चार रसोइया, तीन नर्स,छह केयर गीभर-3 पुरुष और 3 स्त्री,तीन गार्ड एवं इसके अलावा कार्यालय सहायक तथा सफाई कर्मीगण शामिल हैं।

इस संस्था का संचालन कर्पूरी ठाकुर ग्रामीण संस्थान, पटना द्वारा किया जा रहा है। इसकी देख-भाल का जिम्मा अधीक्षक मनोज कुमार एवं क्षेत्र सम्मन्वयक सत्यानंद जी संभालते हैं। आज के परिपेक्ष्य में जरूरत को देखते हुए बिहार सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना काफी उचित एवं सराहनीय है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments