जहानाबाद, 36 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मोहम्मद सरफराज अहमद ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने अपना नामाकंन दर्ज करवाया। वह अपने दस प्रस्तावक साथ ले गये थे। हालांकि नॉमिनेशन में समय इनके समर्थन में अच्छी-खासी लोगों की भीड़ थी। लेकिन जिला निर्वाचन कार्यालय में सीमित संख्या में ही प्रवेश करने की इजाजत मिली।
सरफराज अहमद पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। युवा होने के कारण उनके भीतर जोश और जुनून भी खूब दिख रहा है। पिछले तीन महीनों से सरफराज अहमद जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के गांव-गांव में दौरा कर रहे हैं और वहां के लोगों से बदलाव के लिए, विकास के लिए, शिक्षा के लिए, रोजगार के लिए और जहानाबाद के संर्वांगीन विकास के लिए एक बार उन्हें मौका देने की अपील कर रहे हैं।
सरफराज अहमद लोगों को समझाने का प्रयास कर रह रहे हैं कि यहां से अब तक जीते हुए सांसदांें को जहानाबाद के विकास की फिक्र होती तो आज नजारा कुछ और होता। जबकि जहानाबाद का इतिहास और सांस्कृतिक विरासत अपने आप में अनूठा है। विकास को छोड़ दीजिए, सांस्कृतिक विरासतों को भी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में छोेड़ दिया है। जिसे आने वाली पीढ़ियों के लिए सहेजकर रखना जरूरी है।
निर्दलीय उम्मीदवार सरफराज अहमद का कहना है कि भाई भतीजावाद, जातिवाद, सम्प्रदायवाद से अलग होकर जहानाबाद की जनता एक बार बदलाव के लिए ठान लें तो बहुत कुछ हो सकता है। उन्होंने जहानाबाद की जनता से अपील की है कि अगर आप विकास चाहते हैं तो निष्पक्षता का भाव रखते हुए आपको यह तय करना होगा कि जहानाबाद के विकास के लिए कौन उम्मीदवार आपके लिए सही है।
उन्होंने यह भी कहा कि जहानाबाद में वही पुराने चेहरे बार-बार रिपीट हो रहे है। कोई किसी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं तो कोई किसी अन्य पार्टी से। हम सभी उनके कार्यकाल को देख चुके हैं इसलिए उनसे विकास की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। अगर उन्हेकं विकास करना होता तो जहानाबाद में बहुत पहले कर चुके होते।
उन्होंने दावे से कहा कि अब तक के जीते हुए सांसदो के पास बताने के लिए कुछ नहीं है। उनके हिस्से में जहानाबाद के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। अगर जहानाबाद की जनता उन्हें एक मौका देती है तो हम जहानाबाद में विकास की एक नयी लकीर खीच देंगे। हमारे पास जहानाबद के विकास का पूरा रोडमैप तैयार हैं और उन्हें उम्मीद है कि जनता का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा।
———————–
सरफराज अहमद की तीन दशकों से देश के कई हिस्सों में नृत्य का प्रशिक्षण दे रहे हैं। वह अभिनय की दुनिया से भी जुड़े हैं। उन्होंने कई सीरियल और म्यूजिक एलबम में काम किया है। उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले एक फिल्म बन रही है जिसका नाम है ‘लोकसभा’। पिछले दिनों लोकसभा फिल्म के कई गाने रिलीज किये गये। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म है जिसमें 60 के दशक से अब तक के राजनीतिक हालातों को पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है। इस फिल्म की शूटिंग लोकसभा चुनाव के बाद होना है, जिसमें बॉलीवुड के कई नामी चेहरे दिखेंगे।