
विष्णु धाम गयाजी में देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां इस वर्ष 2025 के पितृपक्ष मेले में आकर अपने पूर्वजों को आवागमन से मुक्ति दिलाने के लिए तर्पण और पिंडदान कर उन्हें चिर शांति मिलने की कामना की। उनमें महाभारत सीरियल में दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड कलाकार पुनीत ईस्सर अपनी पत्नी दीपावली ईस्सर और साले सत्यजीत पुरी के साथ विष्णुधाम गयाजी में आकर फल्गु नदी में तर्पण,अर्पण और विष्णु चरण पर पिंडदान कर अपने पूर्वजों के मोक्ष की कामना की। वहीं सुबे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विष्णु धाम यानी विष्णुपद गयाजी आकर श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान कर अपने पूर्वजों को इस भौतिक संसार के आवागमन से मुक्ति दिलाने की कामना की। उनके साथ उनके पुत्र मुख्यमंत्री के दावेदार कदावार नेता तेजस्वी यादव भी साथ रहे।
हजारों वर्ष पूर्व से विष्णु पद गयाजी में हो रहे पिंडदान की महत्ता को समझते हुए आज के आधुनिक युग में भी देश-विदेश से बड़ी हस्तियों ने अपने पूर्वजों को मोक्ष दिलाने की कामना से गयाजी में आकर अर्पण, तर्पण और पिंडदान किया। बड़ी हस्तियों में टीवी सीरियल महाभारत में दुर्योधन की भूमिका निभाकर प्रसिद्धि पाने वाले बॉलीवुड कलाकार पुनीत ईस्सर अपनी पत्नी दीपाली ईस्सर और पत्नी के भाई सत्यजीत पुरी सभी ने पितरों के मोक्ष की कामना से एक दिनी पिंडदान किया। फल्गु में उन्होंने तर्पण कर विष्णु चरण पर पिंड अर्पित की और पूर्वजों के मोक्ष की कामना की। अंत में “अक्षय-वट” का दर्शन कर पूर्वजों को ‘ब्रह्मलोक’ पहुंचने हेतु प्रार्थना की। उन्होंने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और उन्हें आवागमन से मुक्ति दिलाने के लिए गया जी में आकर श्रद्धापूर्वक पिंडदान किया।
दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पहली बार पूरे परिवार के साथ “विष्णुधाम” पहुंचकर इस मोक्षभूमि गयाजी में पिंडदान किया। इस अवसर पर विपक्ष के नेता सह उभरते युवा मुख्यमंत्री के दावेदार तेजस्वी यादव ने बताया कि मेरे पिता लालू प्रसाद यादव अपने पूर्वजों का पिंडदान मोक्ष की भूमि “विष्णुधाम” गयाजी आकर किया। सनातन परंपरा में पूर्व से चली आ रही पिंडदान की महत्ता को समझते हुए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भगवान विष्णु की धरती विष्णुधाम गयाजी इस बार सभी परिवार पधार कर श्राद्ध एवं तर्पण का कार्य श्रद्धा पूर्वक विधिवत संपन्न किया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पिताजी का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है,लेकिन उनकी इच्छा थी की एक बार भगवान विष्णु का दर्शन करें और मोक्ष की भूमि पर पिंडदान करें। इसी कारण हम सभी लोग उनके साथ में आए हैं।
अपने राज्य बिहार की चर्चा करते हुए राजद के कदावर नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि “हम लोग चाहेंगे कि भगवान विष्णु की कृपा बिहार के लोगों पर हो। यहां के लोग बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी से मुक्ति पायें। लोगों के हर हाथ रोजगार हो, कल-कारखाना लगे, हमारा बिहार अव्वल राज्य में हो। ऐसा राज्य जो भ्रष्टाचार मुक्त हो,अपराध मुक्त हो, सब लोगों की यही कल्पना है।




