Tuesday, November 4, 2025
Google search engine
Homeप्रेस विज्ञप्तिसार्थक पहल: दिल्ली सरकार ने अधीनस्थ कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ा...

सार्थक पहल: दिल्ली सरकार ने अधीनस्थ कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ा दी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित कॉलेजों में 1330 सीटें बढ़ाई गई है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और उल्लेखनीय कार्य किया है। उनकी सार्थक पहल से दिल्ली के शिक्षकेत्तर परिवेश में व्यापक बदलाव आये हैं। अब उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार के अधीन कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ा दी गई है।  सिसोदिया के मुताबिक, दिल्ली सरकार द्वारा संचालित आइपी यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में इस वर्ष से 1330 नई सीटें जोड़ी गई हैं। यह पांच-छह नए कॉलेज खोलने के बराबर है। इससे दिल्ली के स्कूलों से पढ़कर निकले उन स्टूडेंट्स को लाभ होगा जिन्हें उच्च शिक्षा के बेहतर अवसरों की तलाश है।

सिसोदिया ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि जो बच्चे स्कूल पास करके अच्छे कॉलेजों में एडमिशन कराना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली सरकार के उच्च शिक्षण संस्थानों में 1330 नई सीटें जोड़ी गई हैं। ये अतिरिक्त सीटें गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में उपलब्ध होंगी। इसमें बीटेक में 630, बीवॉक में 20, बीबीए में 120, बीकॉम ऑनर्स में 220, बीए अर्थशास्त्र में 120, बीसीए में 90, एमबीए में 60, एमएमसी योगा में 15 और एमवॉक में 55 सीटें शामिल हैं। इससे दिल्ली के बच्चों को उच्च शिक्षा के नए अवसर मिलेंगे।

सरकार की मानें तो 1330 सीटों का बढ़ना पांच-छह नए कॉलेज खोलने के बराबर है। सामान्यतः किसी नए कॉलेज में 200 से 300 नई सीटें होती हैं। इसलिए 1330 सीटें बढ़ने का मतलब यह है कि हमारे बच्चों को पांच छह नए कॉलेजों के समान अतिरिक्त सीटें उपलब्ध होंगी। दिल्ली सरकार का प्रयास है कि हर बच्चे को शिक्षा के समुचित अवसर मिलें। इसके लिए हम हर विकल्प की तलाश कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि ‘शिक्षित राष्ट्र, समर्थ राष्ट्र‘ का सपना साकार करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।

सत्र 2020-21 में गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की सीटों का विवरण-
बीटेक – कुल 7110 सीट (630 नई)
एमबीए – कुल 2470 सीट (60 नई)
बी.वॉक – कुल 770 सीट (20 नई)
बीबीए – कुल 7845 सीट (120 नई)
बी.कॉम (ऑनर्स) – कुल 2145 सीट (220 नई)
बीए (अर्थशास्त्र) – कुल 420 सीट (120 नई)
बीसीए – कुल 2625 सीट (90 नई)
एमएससी (योगा) – कुल 30 सीट (15 नई)
एम.वॉक – कुल 100 सीट (55 नई)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments