Thursday, May 22, 2025
Google search engine
Homeप्रसंगप्रदूषण और पर्यावरणीय समस्या पर 'आर्ट लाइफ' का तीन दिवसीय सम्मेलन संपन्न

प्रदूषण और पर्यावरणीय समस्या पर ‘आर्ट लाइफ’ का तीन दिवसीय सम्मेलन संपन्न

 

इस सम्मेलन में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने देश के विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधियों के बीच इसके उद्देश्यों और प्रोडक्ट्स की विशेषताओं का विस्तार से वर्णन किया।

 

“आर्ट लाइफ वेलनेस प्रोडक्ट्स” का प्रदूषण और पर्यावरणीय समस्या से जूझ रहे भारत और विश्व के समस्त देश यदि “आर्ट लाइफ” के बायो नैनो टेक्नोलॉजी से बने इसके प्रोडक्ट्स को दैनिक जीवन में प्रयोग में लाकर इस समस्या से मुक्ति पा सकते हैं। चूंकि इसके सारे प्रोडक्ट्स मानवीय हित को ध्यान में रखकर “यूनिक फार्मूलेशन, इनग्रेडियेंट्स टेक्नोलॉजी” से तैयार किये जाते हैं। इसके सारे प्रोडक्ट्स विशुद्ध नेचुरल हैं, जिनका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है।

इसके लिए ‘ग्रेटर नोएडा’ स्थित फाइब स्टार”मानसरोवर होटल” के वृहत सभागार में स्वास्थ्य निदेशकों का एक तृदिवसीय सम्मेलन 21 दिसंबर से 23 दिसंबर 2024 तक “आर्ट लाइफ कंपनी” के भारत स्थित प्रबंध निदेशक राजकमल,सहयोगी राजकुमार और मोहम्मद इमरान के नेतृत्व में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने देश के विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधियों के बीच इसके उद्देश्यों और प्रोडक्ट्स की विशेषताओं का विस्तार से वर्णन किया।

उन्होंने बताया कि “आर्ट लाइफ कंपनी” के सारे प्रोडक्ट्स विश्व में स्वास्थ्य की दुनिया में अद्वितीय है और सर्वोत्तम पहचान बनायी है। इस कंपनी की स्थापना सर्वप्रथम रूस के “तोमस्क” शहर के बीच 1997 में की गयी थी,जो आज लगभग 1500 से ज्यादा रुस में और 70 से ज्यादा भारत में अपने सारे प्रोडक्ट्स को यूनिक फॉर्मूलेशन, इंग्रेडिएंट्स टेक्नोलॉजी से तैयार कर अपना देश भारत और विदेशों में असाध्य रोगों से सदा के लिये मुक्ति दिलाने हेतु भेज रही है। अब तो इसकी बहुयामी यूनिट अपने देश भारत में वर्ष 2016 से F-388,सेक्टर-63,गौतम बुद्ध नगर, नोएडा-201301 में सफलता पूर्वक कार्य कर रही है।

इसके प्रमुख चर्चित उत्पादों में- मल्टीमेजिन,नोवोमेजिन-ताकत,म्लैडोमेस्टन,वीमेंसफार्मूला-स्त्री रोग, एमफार्मूला-पुरूष रोग,हेपरफार्मूला-लीवर, एमराइज-यादाश्त,टीबैलेंस-थायराइड,फाइटोरेन-किडनी, पल्मोक्लिंज-श्वास,दमा, ग्लेजोरोल-आँखों की रोशनी,ग्लूकोसिल-शूगर,ओलियोप्रेन कोर्डा-हर्ट प्रोब्लम, टाक्स फाइटर-विषाक्त पदार्थों को शरीर से निष्कासन हेतु। वहीं सेडाजेल-नींद,माइग्रेन,तनाव,सिरदर्द के लिये; यूरजेल-किडनी,पथरी, पेशाब प्रोब्लम; कार्डियो जेल-हाइपरटेंशन,बी.पी.,कोलेस्ट्रॉल आदि; सोर्बियोजेल-अपच,कब्जियत, मोटापा; जीट्रीजेल-पाचन, फ्लेक्सिजेल,जेफ्लेएक्सफोर्ट-जोड़ों,घुटनों में दर्द,गठिया, वात आदि के लिये अति उपयोगी हैं। इसके अलावा इसके प्रोटीन पाउडर जुनियर- बच्चों के ग्रोथ,ऊँचाई और हेल्थ; रसियन किसेल यानी{जूस}- रास्पबेरी,वाइल्डबेरी,स्ट्राबेरी-अमरुद,सी-बकथार्न, संतरा,आम,सेव-कीवी, अनार-क्रैनबेरी आदि का प्रतिदिन सेवन से किसी बड़े असाध्य बीमारी की आशंका नहीं रहती और दिन भर स्फूर्ति भी शरीर में बनी रहती है।

इतना ही नहीं इस कंपनी के सारे प्रोडक्ट्स विश्व में अद्वितीय हैं। इस कंपनी का “आर्ट लाइफ फ्लोरा” नाम से साइबेरिया में जो डिवीजन है,वहां का तापक्रम 30 डिग्री प्लस से माइनस -30 डिग्री तक चला जाता है। वहां ऐसी जड़ी- बूटियां पाई जाती हैं, जो संसार में अन्यत्र कहीं नहीं पाई जाती। यह कंपनी अपनी ओर से हजारों एकड़ भूमि में दुनिया के सबसे अच्छे इनग्रेडिएंट्स की खेती करती है। यही कारण है कि इसके सारे प्रोडक्ट्स उच्च स्तरीय गुणवत्ता पूर्ण होते हैं,जिसका कोई भी संसार में डुप्लीकेट नहीं कर सकता। इस कं.के सारे प्रोडक्ट्स इंटरनेशनल लेवल के सर्टिफिकेट से सम्मानित हैं।

इस कंपनी का “आर्ट-लाइफ-टेक्नो” नाम से डिवीजन है,जो वर्ल्ड क्लास की कंप्यूटराइज्ड मशीनें बनाती है,जिन्हें कंपनी फार्मास्युटिकल, कास्मेटिक, फूड इंडस्ट्रीज को विश्व के अन्य देशों में सप्लाई करती है। इस कंपनी की अपनी 5 मैन्युफैक्चरिंग यूनिटें भी हैं।

इस कंपनी से देश के विभिन्न प्रदेशों में जो सदस्य, डॉक्टर्स व सहयोगी जुड़े हुए हैं और जिन्होंने बड़े पैमाने पर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया है, ऐसे दो सौ से ज्यादा डेलिगेट्स लोगों को “आर्ट लाइफ प्रबंधन इकाई-भारत” की ओर से अवार्ड दिये गए और उन्हें सम्मानित किये गए। इनमें महिलाओं की भागीदारी भी बड़ी अच्छी देखी गई। गुजरात, छत्तीसगढ़, एनसीआर दिल्ली, पश्चिम बंगाल, असम, नागालैंड,बिहार, झारखंड, पंजाब, बुलंदशहर, मेरठ आदि जगहों के प्रतिनिधियों ने बड़ी अच्छी संख्या में भाग लिया।। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिनकी अहम् भूमिका थी- उनमें “आर्ट लाइफ” के प्रबंध निदेशक  राजकमल,  राजकुमार, मोहम्मद इमरान,  राकेश रंजन, मनोज गोस्वामी, पंकज भाटी एवं श्रीमती आकांक्षा गोस्वामी आदि प्रमुख हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments