Tuesday, November 4, 2025
Google search engine
Homeकला संस्कृतिपांच दिवसीय नाट्य समारोह में कलाकारों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

पांच दिवसीय नाट्य समारोह में कलाकारों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

16 मार्च 2023 से 20 मार्च 2023 तक समय संध्या 6.00 बजे से 8.30 तक उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्स्कृतिक केंद्र, प्रयागराज (संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार) तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार और गया जिला प्रशासन गया के संयुक्त सहयोग से नाट्य समारोह 2003 का आयोजन किया गया है।

इस पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन स्थानीय मगध सांस्कृतिक केंद्र सह गया संग्रहालय के भव्य सभागार में किया गया है, जिसका विधिवत् उद्घाटन 16 मार्च को एनडीसी गया अभिषेक कुमार, वरिष्ठ रंगकर्मी एस. एन. गुर्जर, जाने-माने निदेशक, अभिनेता शंभू सुमन, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के अजय गुप्ता, मनोज कुमार के सामूहिक दीपदान से आरंभ कर किया गया। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक संस्था, प्रयागराज देश के सातक्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतिष्ठानों में एक है।

इस संस्था का उद्देश्य क्षेत्रीय सीमाओं से बाहर जाकर क्षेत्र के बड़े जनसमूह को सांस्कृतिक संबंधों से जोड़ना है,ताकि लोक और जनजातिय कलाओं की विशेष साहित्यिक एवं रचनात्मक विकास के लिए सुविधाएं प्रदान की जा सके। इसके अंतर्गत बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा एवं उत्तराखंड राज्य शामिल हैं।

उद्घाटन के दिन 16 मार्च को स्थानीय गया संग्रहालय के सभागार में “द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी” बेगूसराय’
बिहार की प्रस्तुति “कथा”नामक नाटक से आरंभ की गई। दूसरे दिन 17 मार्च को “नवाकुंवर नाट्य समूह- पौड़ी,उत्तराखंड” की प्रस्तुति “सद्गति” नामक नाटक से किया गया, जिसमें समाज में पंडितों द्वारा आडंबरपूर्ण कर्म कांड का झांसा देकर अपनी आजीविका मजे से चलाते हैं।

18 मार्च की प्रस्तुति “अभिनट्ट नाट्य संस्था’ जयपुर राजस्थान” की प्रस्तुति “बिच्छू” नामक नाटक से हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, जिसमें जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी,गया मुख्य अतिथिऔर शहर के अनेक गण्यमान लोग उपस्थित रहे।

राजस्थान की यह संस्था 2012 में एक कार्यशाला के रूप में आयी। इसके पश्चात संस्थान ने अनेक नाटक, सेमिनार, नुक्कड़ नाटक इत्यादि के माध्यम से नए कलाकार संस्था से जुड़ते गए।फिर संस्था को विधिवत् पंजीकृत करवाया गया। इसने 40 शो में लाइटिंग एवं सेट डिजाइन की।

अपने थियेटर कैरियर के दौरान उन्होंने अनुराधा कपूर, डा.अंकुर, नसीरुद्दीन शाह, बंसी कॉल, मोहन महर्षि और कई अन्य लोगों के साथ भी काम किया। आगे “बिच्छू” हास्य नाटक मोलियर द्वारा लिखित एक हास्य नाटक है, जिसमें नवाब बन्ने मियां और मुन्ने मियां अपने बेटे अफजल और मुनीर की शादी अपनी मर्जी से करवाना चाहते थे, लेकिन अफजल और मुनिर अपनी शादी अपनी पसंद की लड़कियों से करना चाहता था, जिसके लिए उसने अपने नौकर रहमत की मदद लेता है। रहमत बहुत ही चालाक और होशियार था, जो अपनी चालबाजी, मक्कारी और झूठ बोलने के अंदाज से उनकी समस्याओं को सुलझाता है। जिसकी वजह से नाटक में कई हास्य परिस्थितियां उत्पन्न होती रहती है, जो दर्शकों को हमेशा हँसाये रखती है। इससे नाटक रोचक हो जाता है। दर्शकों को शमा बांधने में कलाकार काफी कामयाब रहे। इसके पात्रों में फैजान खान, साक्षी शर्मा, अनुष्का शर्मा, नमन चड्ढा, महेश जिलोवा, विजय सिंह तंवर,पुलकित जांगिड़, विशाल गौतम आदि मुख्य थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments