संदीप करतार सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गॉड मस्ट डाई’ का पोस्टर लॉन्च हॉलीवुड फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक अमृतराज ने किया
नई दिल्ली। फ्रांस में आयोजित 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर के सेलेब्रिटियों ने शिरकत की। वहीं टकीला फिल्म से प्रसिद्धि पाने वाले जाने माने थियेटर कलाकार संदीप करतार सिंह ने कांस फिल्म महोत्सव में रेड कार्पेट पर चलकर अपनी तरफ दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है।
इससे पहले भी संदीप करतार सिंह कांस फिल्म महोत्सव का हिस्सा बन चुके हैं। उनके लिए 77वें कांस फिल्म महोत्सव बहुत खास रहा, क्योंकि संदीप करतार सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गॉड मस्ट डाई’ का पोस्टर लॉंच हॉलीवुड फिल्म के प्रोड्यूसर अशोक अमृतराज ने कांस फिल्म फेस्टिवल में किया।
गॉड मस्ट डाई में संदीप करतार सिंह लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन मुस्तजाबुद्दीन मलिक ने किया है। यह एक फीचर फिल्म है और इस फिल्म की पटकथा ऐसी है कि इससे विवाद भी बढ़ सकता है। निर्देशक ने इस फिल्म को बड़ी ही संजीदगी से पर्दे पर दिखाने का प्रयास किया है कि भगवान को मर जाना चाहिए।
फिल्म का आधार है कि, इस दुनिया की तमाम विसंगतियों के लिए भगवान भी जिम्मेदार है। अमीरी-गरीबी, जाति-धर्म, ऊंच-नींच, गोरा-काला, तूफान, भूकंप.. आदि सभी के लिए भगवान को जिम्मेदार ठहराया गया है। निर्देशक का कहना है कि मौत सबकी निश्चित है लेकिन सवाल उठता है कि प्राकृतिक आपदाओं में, दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोग एक साथ क्यों मर जाते हैं। ऐसा तो नहीं है कि उन सभी की एक ही दिन मौत लिखी होगी।
निर्देशक मुस्तजाबुद्दीन मलिक सामाजिक जटिलताओं को पर्दे पर उतारने का साहसिक प्रयास पहले भी कर चुके है। गॉड मस्ट डाई’ में रश्मि सिंह, प्रियंका शर्मा, गुलशन वालिया, सलोनी त्यागी और रईस अमरोही जैसे कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है, लेकिन पूरी फिल्म संदीप करतार सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है।
लगभग डेढ़ दशक से सदीप करतार सिंह की पहचान नामी थियेटर आर्टिस्ट के रूप में है। देश-दुनिया के कई मंचों पर उन्होनेें अपनी विशिष्ट अदाकारी से दर्शकों को अभिभूत किया है। अभिनेता संदीप करतार सिंह का कहना है कि अदाकारी में मौलिकता और रूपांतरण जरूर दिखना चाहिए, जिससे आपकी अलग पहचान बनती हैं।