गया में “आर्ट लाइफ वेलनेस” का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला संपन्न
1 min readविश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी गया के प्राइम लोकेशन के बीच रहे व्यवहार न्यायालय, जिला समाहरणालय, कमिश्नरी ऑफिस , निबंधन कार्यालय ,जिला शिक्षा कार्यालय आदि के पास दिग्घी तालाब सांई मंदिर रोड में स्थित “आर्ट-लाइफ-कार्यालय” के सुंदर,सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित हौल में “स्वास्थ्य-जागरूकता- अभियान” 2024 के बैनर तले दिनांक 13 एवं 14 अगस्त 2024 को दो दिवसीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में विशेष रूप से – शुगर,मोटापा,थायरॉइड,किडनी,जोड़ों का दर्द,हृदय रोग,स्वांस-दमा, स्त्री-पुरुष की समस्या आदि असाध्य रोगों से जूझ रहे रोगियों को स्थायी रूप से रोगों से मुक्ति दिलाने यानी जड़ से खत्म करने हेतु “आर्ट- लाइफ” वेलनेस प्रा.लि.द्वारा बने विश्व की अति उत्तम टेक्नोलॉजी से निर्मित प्रोडक्ट्स को दैनिक जीवन में प्रयोग कर पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हम कैसे रह पायेंगे इसकी जानकारी दी गई।
इस शिविर सह प्रशिक्षण कार्यशाला में दूर-दूर से डॉक्टर, रोगी, महिलाएं तथा पुरुषों ने भाग लिया। गया शहर में पहली बार “आर्ट-लाइफ वेलनेस”का ऐसे महत्वपूर्ण शिविर सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया -जिसमें दिल्ली स्थित “आर्ट लाइफ” सेक्टर-63 नोएडा मुख्यालय के विशेषज्ञ डा. राकेश रंजन ने अपना कीमती समय निकाल कर भाग लिया।
उन्होंने उपस्थित सभी चिकित्सकों, मरीजों एवं लाभार्थियों को रुस में बने ( बायो, नैनो व मैट्रिक सिस्टम से तैयार की गई ) बहु उपयोगी प्रोडक्ट्स की विस्तार से पूर्ण रुप में जानकारी दी। उन्होंने मानव को सदा स्वस्थ रहने तथा लंबी उम्र तक जीवन जीने के लिये इन विधियों से बने आर्टलाइफ के प्रोडक्ट्स को जीवन में प्रयोग कर हम कैसे स्वस्थ्य रह पायेंगे? इसकी जानकारी दी। इसे सुनकर, समझकर और जानकर लोग काफी प्रभावित हुए। सबों ने डा. रंजन के प्रति अपनी आस्था जताई तथा बधाइयां दी।
डा.रंजन ने विशेष रुप से वर्तमान समय में शुगर,हृदय रोग, स्वांस-दमा,लीवर, किडनी,हाई ब्लड प्रेशर, घुटनों के दर्द, थायराइड आदि जैसे असाध्य रोगों से ग्रसित रोगी किस प्रकार आर्ट-लाइफ प्रोडक्ट्स के सेवन मात्र से सदा के लिये रोगों से मुक्ति पा सकेंगे, इस राज को बताया।
उन्होंने ‘पैंक्रियाज’ को ठीक करने तथा हृदय और लिवर को मजबूत करने के लिए “ग्लूकोसिल”नामक प्रोडक्ट का प्रयोग कर ‘शूगर’ जैसी घातक एवं जानलेवा बीमारी से बचने तथा उसे सदा के लिए जड़ से खत्म करने की सलाह दी। फेफड़ों से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु “पल्मोक्लिंज” नामक प्रोडक्ट का प्रयोग कर स्वांस-दमा से निजात पाने को कहा।
शरीर में लौह की कमी या उसकी कमी से होने वाली घातक बीमारी ‘एनीमिया’ से बचाव के लिये “फेरोडौक”(Ferrodok) जो लौह,तांबा, जस्ता और विटामिन्स का मिश्रण है, उसे प्रयोग में लाने की सलाह दी। मूत्राशय संबंधी रोगों की रोकथाम एवं पथरी को खत्म करने तथा किडनी को बल प्रदान करने के लिए “फाइटोरेन” नामक प्रोडक्ट को उपयोग में लाने को कहा।
जोड़ों में दर्द का निवारण के लिये “जे-फ्लैक्स फोर्ट” का प्रयोग करने को कहा, वहीं आंखों की रोशनी कायम रखने एवं चश्मा उतारने के लिए इसके प्रसिद्ध प्रोडक्ट “गैजोरोल” का प्रयोग कर लाभ लेने की बात कही। “टॉक्स-फाइटर” नामक प्रोडक्ट का वर्ष में एक बार प्रयोग में लाने को कहा। इतना ही नहीं उन्होंने आर्ट-लाइफ के “फाइटो-जेल कौंबो-पैक” का प्रयोग करने को कहा,जो एक ऐसा कांबिनेशन है,जिससे हर प्रकार के रोगों से मुक्ति मात्र साढ़े छह हजार रुपए के खर्च में दिलाता है।
अंत में अपने शरीर को सदा स्वस्थ्य बनाये रखने तथा असाध्य बीमारी से बचे रहने के लिये “टॉक्स-फाइटर” नामक प्रोडक्ट का वर्ष में एक बार प्रयोग में लाने को कहा। इतना ही नहीं उन्होंने आर्ट-लाइफ के “फाइटो-जेल कौंबो-पैक” का प्रयोग करने को कहा,जो एक ऐसा कांबिनेशन है,जिससे हर प्रकार के रोगों से मुक्ति मात्र साढ़े छह हजार रुपए के खर्च में दिलाता है।
संपूर्ण परिवार,बच्चे और अपने को वर्ष भर सदा स्वस्थ्य रहने के लिये “आर्ट-लाइफ” के बने “जूस”रसियन भाषा में जिसे”किस्सेल”(Kissel) कहते हैं, वे आठ प्रकार की हैं, यथा-क्रेनबेरी,सी-बुकथार्न- ब्लूबेरी, गुआभा- स्ट्राबेरी, एपल-किवी किसेल,मैंगो किसेल आदि, ये सभी किस्सेल ग्रैनुअर यानी सुखे दाने के रूप में उपलब्ध हैं और जिसकी कीमत 500 ग्राम की मात्र 960/=रुपये है,उसे प्रतिदिन पूरे परिवार पीकर लंबी जिन्दगी को प्राप्त कर सकते हैं।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह स्वास्थ्य जागरूकता अभियान को सफल बनाने में बैंगलोर से आये “इनैजिक इण्डिया केंजन वाटर” के श्री शशि निरंजन , डा.विजय कुमार एक्युप्रेशर विशेषज्ञ, श्री मिथिलेश सिंह, सौरभ कुमार,सुरभी,कैलाश आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर में भाग ले रहे सभी लोगों ने एक ओर डा.राकेश रंजन को हृदय से धन्यवाद दिया वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम के आयोजक लब्धप्रतिष्ठित डा.शत्रुघ्न दांगी एवं उनके सहयोगी श्रीमती रेणु कुमारी के योगदान को हृदय से सराहना की।
इस कार्यक्रम को दिल्ली में बैठे देख रहे “आर्ट लाइफ” के टॉप लीडर एवं प्रेरक “मो.इमरान अली” ने इस सफल आयोजन पर डा.राकेश रंजन, डा.शत्रुघ्न दांगी, श्रीमती रेणु कुमारी एवं समस्त भाग ले रहे चिकित्सकों और लाभार्थियों को अपनी ओर विशेष शुभकामनाएं दी।