ब्रह्माण्ड के रहस्यों पर शोध
साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी, गया और अमेरिका के एनर्जी नेशनल लैबोरेट्री के बीच एक इकरारनामे के अनुसार ब्रह्मांड से जुड़े आधारभूत प्रश्न एवं प्रभावित करने वाले कारकों का संयुक्त अध्ययन करेंगे । सेंट्रल यूनिवर्सिटी के भौतिक विभाग के अथक प्रयासों के बाद साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी को वैश्विक विज्ञान परियोजना पर अध्ययन करने के लिए सहयोगी सदस्य बनने में बड़ी भारी सफलता मिली है ।
यह साउथ बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए बड़े ही गर्व की बात है । विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरिश्चंद्र राठौर, कुलसचिव कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर वेंकटेश सिंह एवं अन्य प्राध्यापकों को इस अभूतपूर्व सराहनीय कार्य के लिए हृदय से बधाई दी है ।
विभागाध्यक्ष के मुताबिक, इस परियोजना में हमें एस्ट्रो फिजिक्स , कॉस्मोलॉजी तथा पार्टिकल फिजिक्स को प्रभावित करने वाले मूलभूत कारकों की ज्यादा अच्छी जानकारी मिलेगी । इससे ब्रह्मांड के छिपे रहस्यों को भी हमें जानने में मदद मिलेगी । इस परियोजना में विश्व के 170 संस्थानों के 1000 से ज्यादा वैज्ञानिक एक साथ इस शोध कार्य को करेंगे । इसमें न्यूट्रिनोस, एंटीन्यूट्रिनोस कणों के आचरण को प्रमुखता से अध्ययन किया जाएगा ।