Tuesday, November 4, 2025
Google search engine
HomeविशेषOFFICER'S VOICE : प्रशासनिक अधिकारियों को तनावमुक्त करने के लिए इम्वा की...

OFFICER’S VOICE : प्रशासनिक अधिकारियों को तनावमुक्त करने के लिए इम्वा की ओर से सार्थक पहल

हाल ही में दिल्ली के महाराजा अग्रसेन कॉलेज का सभागार एक खूबसूरत यादों का गवाह बना। शायद आजाद भारत में ऐसा पहली बार हुआ हो। देश के कई राज्यों के IAS, IPS, IRS एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को वहां पुराने धुनों पर नये अंदाज में गाते देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे इनके आगे प्रोफेशनल सिंगर फीके पड़ जायेंगे। इनकी सुरीली आवाज ने सभागार में उपस्थित श्रोताओं को मत्रमुग्ध कर दिया।

उनके गाते देखकर कहा जा सकता है कि कला हर इंसान के भीतर हर उम्र में जिंदा रहती है। चाहे वह आम हो या खास। अगर उन्हें एक बेहतर मंच मिल जाये तो अपने दिल की आवाज को सुरों में बांधकर महफिल जमा सकते हैं। अधिकारियों ने अपनी पसंदीदा गीतों से सभागार में शमां बांध दी।

ब्यूरोक्रेट्स के प्रति समाज का नजरिया अलग होता है। सुरक्षा, प्रोटोकॉल के कारण उनका रहन सहन बदल जाता है। आम आदमी उनसे जल्दी नहीं मिल पाता है। लेकिन, मानवीयता उनके भीतर भी है। दुख-दर्द एवं जिंदगी से जुड़ी कई परेशानियों से वो भी गुजरते हैं। उनके उपर भी काम का प्रेशर होता है। सीनियर्स के ऑर्डर पालन करने पड़ते हैं। तनाव, थकान, हैरेसमेंट वो भी सहन करते हैं लेकिन किसी से कह नहीं पाते।

ब्यूरोेक्रेट्स कई दायरे में बंधे होते हैं। इसलिए वह जल्दी किसी से फ्रेंडली नहीं होते। आम आदमी तो अपनी परेशानियों को अपनो के बीच, दोस्तों के बीच जाहिर कर मन हल्का कर लेता है। लेकिन अधिकारी ऐसा नहीं कर पाते। इसलिए वह ज्यादातर समय तनाव से गुजरते हैं। तनाव दूर करने के लिए संगीत एक थेरेपी से कम नहीं है।

अधिकारियों के जीवन से तनाव को दूर करने के लिए इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (इम्वा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव निशाना ने अच्छी पहल की है। उन्होंने आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के लिए एक सिंगिग का मंच प्रदान किया है जिसका नाम है ऑफिसर्स वॉयस।

यह आयोजन पैन इंडिया स्तर पर है। इस आयोजन का एक जूरी पैनल है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस सुधीर अग्रवाल, आईएएस अश्विनी कुमार, कमिश्नर-म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ दिल्ली, आईएएस राखी गुप्ता भंडारी, प्रिसिपल सेक्रेटरी- पंजाब सरकार, आईएसीएएस विजय कुमार सिंह, डीडीए (फाइनेंस), प्लेबैक सिंगर शंकर साहनी, गायक प्रेम भाटिया, प्रसिद्ध भजन गायक अनिरूद्ध पांडेय और समाजसेवी मुकेश गुप्ता जूरी पैनल में शामिल हैं।

कुछ खास अधिकारियों की बात करें तो आईएएस वात्सल्य कुमार, आरओ-डीआरटी ने ’’ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे…’’ गीत गाकर महफिल लूट ली। सभागार में तालियां गुंजने लगी। वात्सल्य कुमार के गाते देख उनकी पत्नी एक्स आईएएस डॉ. तनू जैन काफी खुश दिख रही थीं।

संजीव ऋषि आईआरएस-सीजीएसटी, रंजीत सिंह, दिल्ली विधानसभा सेक्रेटरी, अजय नागपाल-एमसीडी, अनिल यादव एडीजे, डॉक्टर ज्ञान प्रकाश, डॉक्टर विजय कुमार-डिप्टी रजिस्ट्रार, विवेक अग्रवाल- स्पेशल सेक्रेटरी, अनिल कुमार चौधरी- जीएम, उर्जा मंत्रालय, दिनेश पिपिल असिस्टेेंट सेक्रेटरी-एलआईसी सहित 30 से ज्यादा उच्च पद पर बैठे अधिकारियों ने अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुति दी।

सभी अधिकारियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से संगीत का ऐसा शमां बांधा कि समय का पता ही नहीं चला। संगीत का यह कार्यक्रम तीन बजे से शुरू हुआ और लगभग दस बजे तक निरंतर चलता रहा। श्रोता, दर्शक, अतिथि और पैनल में शामिल जज अपनी कुर्सी पर बैठकर सगीत का आनंद लेते रहे। अगले राउंड में कौन-कौन अधिकारी पहुंचेंगे इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

ऑफिसर्स वॉयस के आयोजन के लिए पैनल में शामिल जजों एवं कई अधिकारियों ने राजीव निशाना को धन्यवाद दिया है।  आईआरएस संजीव ऋषि ने कहा है कि इस तरह का आयोजन अधिकारियों के हित में विशेष पहल है और इसके सार्थक परिणाम सामने आयेंगे।

इम्वा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव निशाना का कहना है कि काम के दबाव से अधिकारी भी तनावग्रस्त रहते हैं। उच्च अधिकारियों पर काम का दबाव सबसे ज्यादा होता है। क्योंकि लॉ एंड ऑर्डर, विधि-व्यवस्था के संचालन की पूरी जिम्मेदारी इन्ही के उपर रहती है। इन्हें तनावमुक्त रखने की जरूरत है ताकि इनके काम पर तनाव, चिंता का असर नहीं दिखे। इसलिए हमने ऑफिसर्स वॉयस का आयोजन किया हैं।

ऑफिसर्स वॉयस-2025 का आयोजन इम्वा की ओर से एक सराहनीय प्रयास है। इम्वा की तरफ से आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, दानिक्स और मीडियाकर्मी के बीच क्रिकेट मैच के आयोजन हमेशा होते रहते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments