April 2, 2025

News Review

Hindi News Review Website

गया संसदीय क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों का भाग्य स्ट्रांग रूम में बंद

1 min read

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी गया ने प्रेस कन्फ्रेंश में बताया कि गया संसदीय क्षेत्र में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 52.7% मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए हैं। कुछ स्थानों पर ईवीएम पैट बदलने की घटनाओं के अलावा शेष जगहों से शांति पूर्ण मतदान होने की सूचना है।

——————————

19 अप्रैल 2024 को हुए संसदीय चुनाव पर्व-2024 में गया संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र यथा- बेलागंज, गया सदर, वजीरगंज, बोधगया, बाराचट्टी और शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में हुये मतदान के बाद सभी “इभीएम” पैट को पूरे रात तक गया कॉलेज गया में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम की निगरानी में शांति पूर्ण वातावरण के बीच जमा कराया गया।

फिर दूसरे दिन सुबह 20 अप्रैल 2024 को गया संसदीय क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों की उपस्थिति में निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा स्कूटनी की गई। स्कूटीनी में कोई पुनर्मतदान की शिकायत नहीं मिली। सभी प्रत्याशियों में से किसी ने कोई आपत्ति भी नहीं जताई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी गया ने प्रेस कन्फ्रेंश में बताया कि गया संसदीय क्षेत्र में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 52.7% मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए हैं। कुछ स्थानों पर ईवीएम पैट बदलने की घटनाओं के अलावा शेष जगहों से शांति पूर्ण मतदान होने की सूचना है।

चुनाव के बाद सभी छह विधानसभा क्षेत्र से आये ईवीएम पैट को सभी प्रत्याशियों एवं सामान्य प्रेक्षक गया संसदीय क्षेत्र के समक्ष जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाअधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम की उपस्थिति में सभी विधानसभावार “स्ट्रांग रूम” को ‘सील’ किया गया। साथ ही सभी कैंडिडेट्स को सीसीटीवी के सामने स्ट्रांग रूम के दरवाजे देखने के लिए 24 घंटे की व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रूम पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी तैनात की गई है, जिसमें सीआरपीएफ के जवान तथा अन्य सुरक्षा प्रहरी तैनात किए गए हैं।

“स्ट्रांग- रुम” का निरीक्षण रोस्टर के अनुसार एडीएम स्तर के अधिकारियों को निश्चित तौर पर स्ट्रांग रूम को विजिट करने का निर्देश दिया गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु दो लेयर में सुरक्षा कवच की तैनाती दी गई है।

इस मौके पर सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचित पदाधिकारी, सहायक निर्वाचित पदाधिकारी, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, जिला लेखा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन, पुलिस उपाधीक्षक गया टाउन के साथ अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *