Thursday, January 15, 2026
Google search engine
Homeराजनीतिबिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी से तैनात

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी से तैनात

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 इस बार पिछले अन्य चुनावों से ज्यादा दिलचस्प और महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजनीति करने वाले महारथियों के पसीने छूट रहे हैं। इस बार का चुनाव दिग्गजों के लिए कठिन दिख रहा है।

प्रथम चरण की सूचना चुनाव आयोग द्वारा 10 अक्टूबर को ही कर दी गई थी, जिसमें 17 अक्टूबर तक नामांकन करना और नामांकन की जांच अक्टूबर 18 तक करनी है। दूसरे चरण की अधिसूचना भी 13 अक्टूबर को कर दी गई है और 20 अक्टूबर तक नामांकन करना है। 23 अक्टूबर तक नाम वापसी का दिन तय है। इस बार एक नई पार्टी प्रशांत किशोर की “जनसुराज”चुनाव मैदान में उतरी है, वह इन दोनों घटक दलों की नींद हराम किए हुए है।

इतना ही नहीं पूर्व के दोनों बड़े घटक दलों में सीटों के आपसी बंटवारा को लेकर भी काफी मतभेद चल रहा है। प्रत्याशी पटना और दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं। पिछली बार देखा जाए तो 2020 के चुनाव में एनडीए की घटक दल में भाजपा ने- 74 सिटें हासिल की थी, वहीं जदयू ने- 43, हम ने- 4, तथा वीआईपी ने- 4 सिटें जीत कर 125 का आंकड़ा बनाया था। वहीं महागठबंधन में राजद ने- 75, कांग्रेस- 19, माले- 12, सीपीआई -2 और सीपीएम-2, सीट लाकर 110 का आंकड़ा प्राप्त किया था। निर्दलीय में जीडीसेफ ने-6,ए आई एम आई एम ने -5 और बसपा ने एक सीट, लोजपा तथा निर्दलीय ने एक तथा अन्य ने दो सीटें जीत कर कुल 110 सीटें जीती थीं।

उधर इस बार लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप ने भी एक नई पार्टी “जनशक्ति जनता दल” बनाकर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। वे स्वयं भी चुनाव महुआ विधानसभा सीट से लड़ेंगे। अन्य उम्मीदवारों की भी सूची उन्होंने जारी की है। वहीं “जन सुराज पार्टी” ने भी पहली और दूसरी सूची प्रत्याशियों की जारी की है।

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 121 सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों पर चुनाव कराने की सूचना निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई है। पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर 2025 को दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होना है। 14 नवंबर 2025 को मतों की गणना की जाएगी तथा 16 नवंबर 2025 को चुनाव प्रक्रिया संपन्न कर दी जाएगी।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और चुनावी माहौल को बिगड़ने वालों पर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। 6 अक्टूबर से अब तक पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई में 12 अवैध हथियार, 39 खोखा, 13 आइईडी, एक प्रेस कुकर बम और आइईडी बनाने की भारी मात्रा में सामग्री जप्त की गई है। वहीं 25 अनुज्ञप्ति धारी शास्त्रधारियों को उनके हथियारों को प्रशासन ने जप्त किया है। सोमवार को 31 लोगों को माउंट डाउन किया गया है। अभी तक कुल 4352 आज सामाजिक तत्वों को चिन्हित कर डाउन कर दिया गया है। इसके साथ ही 180 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए क्रिमिनल कांस्टेबल एक्ट के तहत प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। उनमें से 101 पर आदेश पारित कर कार्रवाई की जा चुकी है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में किसी भी तरह की चुनावी माहौल बिगाड़ने की कोशिश को प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा। अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। हर स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उधर जिलाधिकारी ने बताया की केंद्रीय बलों की 21 कंपनियां गया जी पहुंच चुकी है। जिनमें सीआरपीएफ,एस एस बी, बीएसएफ और आईटीबीपी के जवान शामिल हैं। हर विधानसभा में केंद्रीय बलों को की दो कंपनी की तैनाती की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments