Tuesday, November 4, 2025
Google search engine
Homeविशेषनवउत्थान की आधारशिला : बोधगया की धरती पर पीएम मोदी ने खोल...

नवउत्थान की आधारशिला : बोधगया की धरती पर पीएम मोदी ने खोल दिया योजनाओं का पिटारा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया तेरह हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बोधगया आगमन पर उमड़ी जनसैलाब के बीच अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने मंच से कहा था कि “मैं अपने राज्य में बिहार के लोगों को घुसने नहीं दूंगा। बिहार के लोगों से कांग्रेस को नफरत और घृणा है।” उन दिनों यहां राजद वाले गहरी नींद में सोए पड़े थे।

आज बिहार की डबल इन्जिन की सरकार कांग्रेस व इंडिया गठबंधन वाले लोगों की इसी नफरत का जवाब दे रही है। बिहार के बेटे-बेटी को यहीं पर रोजगार मिले,सम्मान की जिंदगी मिले ताकि वे अपने मां-बाप की देखभाल कर सकें। इसी सोच के साथ हम काम कर रहे हैं। पीएम ने आगे कहा कि अब बिहार में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बना रहे हैं।

उन्होंने बताया कि गया जी के “डोभी” में बिहार का सबसे बड़ा “इंडस्ट्रियल एरिया” तैयार हो रहा है। यहां एक ‘टेक्नोलॉजी सेंटर’ की भी स्थापना की जा रही है। आज यहां “बक्सर थर्मल पावर प्लांट” का शुभारंभ हुआ है और औरंगाबाद के “नवीनगर” में ‘सुपर पावर थर्मल’ की भी आधारशिला रखी गई है। भागलपुर के “पिरपैंती” में भी ‘नया पावर थर्मल प्लांट’ लगेगा। इस थर्मल पावर प्लांट से बिहार में बिजली की अबाध आपूर्ति हो सकेगी।

इतना ही नहीं “प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना” का लाभ युवाओं को मिलेगा। बिहार के युवाओं को पक्की नौकरी देने के लिए नीतीश कुमार ने बड़ा अभियान चलाया है। यहां के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार मिले,उन्हें नौकरी के लिए पलायन न करना पड़े।

केंद्र सरकार की एक बड़ी योजना का लाभ अब बिहार वासियों को मिलने वाला है । पिछले सप्ताह 15 अगस्त से ही देश भर में “प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना” लागू हुई है। इसके तहत हमारे युवा जब निजी क्षेत्र में भी पहली नौकरी करेंगे तो केंद्र सरकार उन्हें अपने पास से ₹15000/- देगी।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हो या राजद, कभी जनता के पैसे का मोल नहीं समझा। उनके लिए जनता के पैसे का मतलब खुद की तिजोरी भरने की रही। इसीलिए उनकी सरकार में सालों साल तक परियोजनाएं पूरा नहीं होती थी। जो योजना जितनी लटकती थी, उसमें वे उतना पैसे कमाते थे। अब इस गलत सोच को भी एनडीए की सरकार ने बदल दिया है।अब शिलान्यास के बाद कोशिश होती है, वह परियोजना समय सीमा के भीतर ही पूरा कर लिया जाय।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बोधगया में आगमन एक ऐतिहासिक रहा। प्रधानमंत्री ने मगही में लोगों का अभिवादन कर लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि “अपने सबके हम प्रणाम करत ही”। विष्णु पद मंदिर के गौरवशाली भूमि पर अपने सब के हम अभिनंदन करत ही” आगे उन्होंने कहा कि गया का नाम “गया जी” करना हर बिहार की आस्था से जुड़ा कदम है। इसके लिए उन्होंने बिहार सरकार को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने गया और बिहार के लिए कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा,स्वास्थ्य और उद्योग क्षेत्र की परियोजनाओं से बिहार में रोजगार और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

ओपन गाड़ी से पीएम पंडाल में हाथों में तिरंगा के बीच हाथों में गमछा लहराते पंडाल में पहुंचे। अभिवादन का यह अद्भुत पीएम का नजारा देख लोग अत्यधिक उल्लसित और हर्षान्वित थे। लोगों ने पहले इतना बड़ा पंडाल भी किसी पीएम के आगमन पर नहीं देखा था। यह लोगों के लिए बड़े आश्चर्य की बात थी। बोधगया के ऐतिहासिक जनसभा पंडाल में प्रधानमंत्री के ‘ग्रांड एंट्री’ ने सभी को चौका दिया। मंच पर मंत्री और विधायकों का भाषण जारी था, तभी अचानक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री पंडाल में प्रवेश कर चुके हैं। यह सुनते ही हजारों की भीड़ की निगाहें पंडाल के पिछले हिस्से की ओर दौड़ पड़ी।

पीएम मोदी ओपन गाड़ी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ दिखाई दिए। गाड़ी धीरे-धीरे मंच की ओर बढ़ रही थी। इस दौरान जीविका दीदी और अन्य महिलाएं के हाथों में तिरंगा झंडा लहरा कर उनका स्वागत कर रही थी। प्रधानमंत्री दोनों हाथों से लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे और लोग जयकारे लगा रहे थे। पंडाल में पीएम मोदी की इस एंट्री ने रोड शो का रुप ले लिया था। लोग अपनी सीटों से उठ-उठकर प्रधानमंत्री को निहारत रहे और मुस्कुराते हुए पीएम मोदी लगातार हाथ हिला कर लोगों का अभिनंदन करते रहे। पीएम को अपने नजदीक से देखने का अवसर पाकर लोग रोमांचित हो रहे थे।

प्रधानमंत्री ने “गया दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और कोडरमा गया वैशाली मेमो फास्ट पैसेंजर” का वर्चुअल माध्यम से ट्रेनों का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर किया। आवास योजना के लाभुको को उन्हें घर की चाबी सौंपी। पीएम मोदी ने लालटेन राज की चर्चा करते हुए कहा कि यह क्षेत्र लाल आतंक से जकड़ा हुआ था। माओवादियों की वजह से शाम में कहीं आना- जाना भी मुश्किल था। गयाजी जैसे शहर अंधेरे में डूब रहे थे।

उन्होंने कहा कि गया जी का पूरा इलाका लाल आतंक में डूबा हुआ था। हजारों गांव ऐसे थे, जहां बिजली के खंभे तक नहीं थे। लालटेन राज में लालटेन वालों ने पूरे बिहार को अंधेरे में धकेल दिया था। न तो शिक्षा दी और न रोजगार। ना जाने कितनी पीढ़ियों को बिहार से पलायन के लिए मजबूर कर दिया था। बिहार के लोगों को राजद और उनके के साथ के सहयोगी सिर्फ अपना वोट बैंक मानते थे। उन्हें गरीबों की सुख-दुख मान-सम्मान से कोई लेना देना नहीं था।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने राज्यकाल में बिहार राज्य के विकास का हवाला देते हुए बताया कि राज्य में सुशासन कायम कर शांति स्थापित किया। आज बिहार में प्रधानमंत्री द्वारा चौदह परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जा रहा है। दो ट्रेनों का सौगात भी बिहार को प्रधानमंत्री द्वारा झंडी दिखाकर दिया गया। वे बेगूसराय के सिमरिया घाट पर बने पूल का उद्घाटन करने जा रहे हैं, जिससे उत्तरी बिहार से दक्षिणी बिहार का संबंध निकट बनेगा।

आज लाखों की संख्या में शांति स्थापित होने से लोग व पर्यटक बिहार आ रहे हैं। फल्गु नदी में ‘रबरडैम’ से “सीता सेतु” का निर्माण एवं गया का नाम “गया जी” हो गया है, यह प्रधानमंत्री के सहयोग से ही हुआ है। 20 नवंबर 2005 के पूर्व से पहले सरकार जो आई थी, वह कोई काम नहीं की। बिहार के सभी क्षेत्रों में अब विकास हो रहा है।

वृद्ध, विकलांग एवं विधवाओं को अब ₹ 400/ रुपए से बढ़ाकर ₹1100/ रुपए सम्मान खाते में जमा कर दिया जा रहा है। घरेलू बिजली को भी 125 वॉट तक फ्री कर दिया गया है।10,000 से 39, 000 रोजगार अभी मिलने को है। अगले सत्र में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात हमारी सरकार कर रही है। इस वर्ष “खेलो इंडिया” का आयोजन बोधगया में कर विश्व में बिहार एक मिशाल कायम किया है।

सभा को केंद्रीय मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, केन्द्रिय मंत्री विजय कुमार सिन्हा, सांसद उपेंद्र कुशवाहा, सांसद संजय झा , सांसद ललन सिंह के अलावा राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन, विधायिका मनोरमा देवी, दीपा मांझी ज्योति मांझी और टेकारी विधायक अनिल कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments